Share market news : एशियाई बाजारों में मजबूती के बीच शुरुआती कारोबार में मंगलवार को घरेलू सूचकांकों में तेजी आई। शुरुआती कारोबार में बैंक और फाइनेंस कंपनियों के शेयर हरे निशान में रहे। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 237.05 अंक चढ़कर 77,578 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 66 अंक की बढ़त के साथ 23,604 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक फायदे में रहे। अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी लिमिटेड के शेयर में मंगलवार को 20 प्रतिशत का उछाल आया। बीएसई पर शेयर 19.99 प्रतिशत बढ़कर 1,655.20 रुपये के 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85.99 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।