सेंसेक्स व निफ्टी में शुरुआती कारोबार में रही गिरावट, इन्फोसिस का शेयर टूटा

बुधवार, 8 सितम्बर 2021 (10:21 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 42 अंक टूट गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मंगलवार के बंद स्तर की तुलना में मामूली लाभ के साथ खुला, लेकिन उतार-चढ़ावभरे कारोबार में यह नुकसान में आ गया। बाद में यह 41.84 अंक या 0.07 प्रतिशत के नुकसान के साथ 58,237.64 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 15.35 अंक या 0.09 प्रतिशत टूटकर 17,346.75 अंक पर आ गया।

ALSO READ: बाइडन का बड़ा बयान, समझ नहीं पा रहे हैं चीन और पाकिस्तान, तालिबान के साथ उन्हें क्या करना है?
 
सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस का शेयर सबसे अधिक 1 प्रतिशत से अधिक टूट गया। पॉवरग्रिड, एचसीएल टेक, टीसीएस, टेक महिंद्रा, मारुति और बजाज ऑटो के शेयर भी नुकसान में थे। वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, ऐक्सिस बैंक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में थे। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 17.43 अंक या 0.03 प्रतिशत के नुकसान के साथ 58,279.48 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 15.70 अंक या 0.09 प्रतिशत के नुकसान से 17,362.10 अंक रहा था।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी