मुंबई। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर टैरिफ युद्ध की आंशका के कारण वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार पर बने दबाव का असर गुरुवार को घरेलू बाजार पर भी दिखा, जहां बीएसई का सेंसेक्स 115 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 31 अंक फिसल गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 114.94 अंक टूटकर 35432.39 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 30.95 अंक गिरकर 10741.10 अंक पर रहा। इस दौरान बड़ी कंपनियों की तरह की छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली हुई जिससे बीएसई का मिडकैप 0.53 फीसदी उतरकर 15767.70 अंक पर और स्मॉलकैप 0.79 प्रतिशत फिसलकर 16528.17 अंक पर रहा।