सेंसेक्स 77 अंक और टूटा

शुक्रवार, 18 नवंबर 2016 (19:29 IST)
मुंबई। बिकवाली दबाव के चलते बंबई शेयर बाजार में गिरावट आज लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में भी जारी रही,  जहां सेंसेक्स 77 अंक और टूटकर 26,150 अंक पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स का छह महीने का नया निचला स्तर है।
कारोबारियों का कहना है कि अमेरिका में नीतिगत ब्याज दर में वृद्धि की आशंका में विदेशी निवेशकों ने बिकवाली जारी रखी। इसके साथ ही रुपए में गिरावट ने भी बाजार धारणा पर असर डाला।
 
बीएसई का 30 शेयर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान 26,106.78-26,349.02 अंक के दायरे में रहा और अंतत: 77.38 अंक की गिरावट दिखाता हुआ 26,150.24 अंक पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स का 25 मई 2016 के बाद का निचला स्तर है। वहीं एनएसई का निफ्टी 5.85 अंक टूटकर 8,074.10 अंक पर बंद हुआ। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें