शेयर बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवाई, लगातार दूसरे दिन भी सेंसेक्स व निफ्टी में रही गिरावट

सोमवार, 20 फ़रवरी 2023 (18:46 IST)
मुंबई। ब्याज दरों में और बढ़ोतरी की आशंका के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सोमवार को शुरुआती बढ़त को कायम नहीं रख पाए और लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। तेल और गैस तथा बैंकिंग शेयरों में गिरावट के चलते बाजार ने अपनी शुरुआती बढ़त गंवा दी और सेंसेक्स तथा निफ्टी करीब आधा प्रतिशत टूट गए।
 
इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 311.03 अंक या 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,691.54 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स 61,112.84 पर खुला और दिन के कारोबार में लगभग 290 अंक चढ़कर 61,290.19 अंक पर पहुंचा। हालांकि सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति और कोटक बैंक में बिकवाली ने इसे 60,607.02 अंक के निचले स्तर तक ला दिया था।
 
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 99.60 अंक या 0.56 प्रतिशत गिरकर 17,844.60 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के 30 शेयरों में गिरावट हुई जबकि 20 शेयर बढ़े। सेंसेक्स के शेयरों में मारुति, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, ऐक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से टूटे। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, पॉवर ग्रिड, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारती एयरटेल में बढ़त हुई।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक का ब्योरा जारी होने वाला है। इससे पहले शेयरों में गिरावट आ रही है। मुद्रास्फीति के खिलाफ लड़ाई के बीच फेडरल रिजर्व के सख्त बने रहने का अनुमान है। हालांकि वैश्विक बाजारों पर इसका गंभीर असर होने की उम्मीद नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि लगातार ऊंची ब्याज दरों के कारण मांग और आय परिदृश्य में मंदी आ रही है इसलिए निकट भविष्य में सतर्क रहना होगा। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में लगातार दबाव के साथ ही ऊर्जा क्षेत्र की बड़ी कंपनियों में गिरावट ने नकारात्मक रुख को बढ़ावा दिया।
 
उन्होंने कहा कि बैंकिंग शेयरों में गिरावट ने आज बाजारों को नीचे खींच लिया। निवेशकों को ब्याज दर में बढ़ोतरी की आशंका, बढ़ती मुद्रास्फीति और अडाणी घटनाक्रम जैसे कारक प्रभावित कर रहे हैं। कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के इक्विटी शोध प्रमुख (खुदरा) श्रीकांत चौहान ने कहा कि चीन की तुलना में भारतीय शेयर अभी भी महंगे हैं और इसलिए निवेशक इसे अपनी हिस्सेदारी कम करने के लिए एक अवसर के रूप में ले रहे हैं।
 
व्यापक बाजार में बीएसई स्मॉलकैप 0.16 प्रतिशत और मिडकैप 0.12 प्रतिशत गिर गया। क्षेत्रवार बात करें तो तेल और गैस में 1.12 प्रतिशत, बैंकिंग में 1.06 प्रतिशत, ऊर्जा में 0.99 प्रतिशत, वित्तीय सेवाओं में 0.90 प्रतिशत, रियल्टी में 0.72 प्रतिशत और दूरसंचार में 0.70 प्रतिशत की गिरावट आई। आईटी, ऑटो, प्रौद्योगिकी और सेवा क्षेत्र में बढ़त रही।
 
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार दोपहर के सत्र में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.95 प्रतिशत चढ़कर 83.79 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 624.61 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी