सप्ताह के प्रथम दिवस शेयर बाजार रहा दबाव में, सेंसेक्स में रही गिरावट व निफ्टी में बढ़त

सोमवार, 5 दिसंबर 2022 (18:44 IST)
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू स्तर अधिकांश समूहों में बिकवाली होने से शेयर बाजार आज सोमवार को दबाव में रहा जिससे बीएसई का सेंसेक्स जहां मामूली टूट गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में मामूली बढ़त दर्ज की गई। बीएसई में कुल 3,794 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2,111 बढ़त में जबकि 1,486 गिरावट में रहे जबकि 197 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
 
बीएसई का सेंसेक्स 33.90 अंकों की गिरावट लेकर 62834.80 अंक पर रहा जबकि एनएसई का निफ्टी 4.95 अंक की मामूली बढ़त लेकर 18701.05 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली देखी गई जिससे बीएसई का मिडकैप 0.10 प्रतिशत बढ़कर 26349.10 अंक पर और स्मॉलकैप 0.25 प्रतिशत बढ़कर 29986.30 अंक पर रहा।
 
बीएसई के अधिकांश समूह गिरावट में रहे जिसमें हेल्थकेयर 0.47 प्रतिशत, एनर्जी 0.17 प्रतिशत, आईटी 0.36 प्रतिशत, टेलीकॉम 0.27 प्रतिशत, ऑटो 0.31 प्रतिशत, तेल एवं गैस 0.12 प्रतिशत, टेक 0.29 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल है। बढ़त में रहने वालों में धातु 2.37 प्रतिशत, रियलटी 0.74 प्रतिशत, बैंक 0.46 प्रतिशत, वित्तीय सेवाएं 0.35 प्रतिशत, और कमोडिटी 0.85 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 3794 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2111 बढ़त में जबकि 1486 गिरावट में रहे जबकि 197 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
 
वैश्विक स्तर पर जर्मनी के डैक्स के 0.47 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर लगभग सभी प्रमुख सूचकांकों में तेजी देखी गई। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.28 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 4.51 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.76 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.15 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
 
बीएसई का सेंसेक्स करीब 3 अंकों की मामूली गिरावट लेकर 62865.28 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 62939.63 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा और इस दौरान बिकवाली के दबाव में यह 62507.88 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अंत में यह पिछले दिवस के 62868.50 अंक की तुलना में 33.90 अंक अर्थात 0.05 प्रतिशत की गिरावट लेकर 62834.80 अंक पर रहा। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 15 बढ़त में जबकि 15 गिरावट में रही।
 
एनएसई का निफ्टी 23 अंकों की बढ़त के साथ 18719.55 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 18728.60 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। इस दौरान यह बिकवाली के दबाव में 18591.35 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अंत में यह पिछले दिवस के 18696.10 अंक की तुलना में 0.03 प्रतिशत अर्थात 4.95 अंक बढ़कर 18701.05 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 27 हरे निशान में जबकि 23 लाल निशान में रही।(वार्ता)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी