नकारात्मक संकेतों से शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट

सोमवार, 13 अगस्त 2018 (18:19 IST)
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों से घरेलू स्तर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई मुनाफावूसली के दबाव में शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन सोमवार को आधी फीसदी से अधिक की गिरावट लेकर बंद हुए।
 
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 224.33 अंक गिरकर 37644.90 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 73.75 अंक उतरकर 11355.75 अंक पर रहा। बीएसई में दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक बिकवाली देखी गई जिससे मिडकैप 0.70 प्रतिशत अर्थात 113 अंक उतरकर 16097.78 अंक पर और स्मॉलकैप 0.78 अंक अर्थात 130.35 फिसलकर 16653.85 अंक पर रहा।
 
एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के कारण बीएसई का सेंसेक्स करीब 175 अंकों की गिरावट लेकर 37693.19 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 37559.26 अंक के निचले स्तर तक फिसला लेकिन इसके बाद हुई लिवाली के बल पर यह 37799.54 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस के 37869.23 अंक की तुलना में 224.33 अंक अर्थात 0.59 प्रतिशत गिरकर 37644.90 अंक पर रहा।
 
इसी तरह से एनएसई का निफ्टी 60 अंकों की गिरावट लेकर 11369.60 अंक पर खुला और देखते ही देखते ही 11340.30 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़का। सत्र के दौरान यह 11406.30 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। अंत में यह पिछले सत्र के 11429.50 अंक की तुलना में 73.75 अंक अर्थात 0.65 अंक गिरकर 11355.75 अंक पर रहा। एनएसई के निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 19 बढ़त में और 31 गिरावट में रहे।
 
बीएसई में कुल 2,857 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 956 बढ़त में और 1,724 गिरावट में रहे जबकि 177 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी