बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 52.79 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 4 सप्ताह के उच्चतम स्तर 36,374.08 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14.90 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की मजबूती बनाता हुआ 2 सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर 10,905.20 अंक पर पहुंच गया।
दिग्गज कंपनियों में लिवाली का जोर रहा, लेकिन मझौली तथा छोटी कंपनियों में निवेशकों ने ज्यादा रुचि नहीं दिखाई। बीएसई का मिडकैप 0.30 प्रतिशत की गिरावट में 15,142.33 अंक पर और स्मॉलकैप 0.33 प्रतिशत लुढ़ककर 14,611.52 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2,744 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,521 के शेयरों के दाम गिर गए और 1,043 के शेयरों में तेजी रही।