कंपनी समाचार

रविवार, 2 सितम्बर 2007 (18:05 IST)
* फ्रेशट्रोप फ्रूट्स लि. की बोर्ड मीटिंग में आज बोनस शेयर प्रस्ताव पर निर्णय होगा।

* परेंटेरल ड्रग्स इंडिया लि. की बोर्ड मीटिंग में आज बोनस, डिवीडेंड एवं राइट के प्रस्ताव पर निर्णय होगा।

* जीई कैपिटल लि. की बोर्ड मीटिंग 7 सितंबर को होगी, जिसमें धनराशि जुटाने के लिए राइट शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा।

* लॉयड मैटल्स एंड इंजीनियर्स की बोर्ड मीटिंग 8 सितंबर को होगी। मीटिंग में स्टॉक स्पिलिट एवं गैर प्रमोटरों को वरीयता के आधार पर इक्विटी शेयरों में परिवर्तनीय वारंट्स जारी करने के प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा।

* ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लि. के शेयर्स 10 सितंबर को स्पिलिट होंगे। कंपनी 2 रुपए फेस वेल्यू के शेयर को 1 रुपए में बदल रही है।

* इलेक्ट्रो स्टील कास्टिंग लि. ने प्रमोटर तथा प्रमोटर समूह को वरीयता आधार पर 20 लाख शेयर वारंट जारी करने तथा 10 रुपए फेस वेल्यू के शेयर को 1 रुपए में स्पिलिट करने का निर्णय लिया है।

* अहलूवालिया कांट्रेक्ट्स इंडिया लि. ने स्टॉक स्पिलिट के लिए रिकॉर्ड डेट 17 सितंबर तय की है। कंपनी 10 रुपए फेस वेल्यू के 1 शेयर को 2 रुपए के 5 शेयरों में विभाजित करेगी।

* वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स लि. ने 10 रुपए फेस वेल्यू के 1 शेयर को 2 रुपए के 5 शेयरों में स्पिलिट करने का निर्णय लिया है।

* जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लि. ने 10 रुपए फेस वेल्यू के 1 शेयर को 2 रुपए के 5 शेयरों में विभाजित करने के लिए 8 अक्टूबर 2007 रिकॉर्ड डेट निर्धारित की है।

* मान इंड. लि. ने मध्यप्रदेश के आईटी स्पेशल इकॉनॉमिक जोन (एसईजेड) स्थापित करने के लिए बोर्ड की सैद्धांतिक मंजूरी प्राप्त कर ली है।

वेबदुनिया पर पढ़ें