सेंसेक्स 43 अंक और चढ़ा

सीमेंट, इंजीनियरिंग और औषधि कंपनियों के शेयरों को मिले समर्थन से देश के शेयर बाजारों में आज लगातार आठवें कारोबारी दिवस में तेजी का रुख रहा। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 43 और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी पाँच अंक ऊँचा बंद हुआ।

हालाँकि विदेशी शेयर बाजारों में गिरावट का रुख था, किंतु इसका यहाँ कोई असर नहीं दिखा। निर्माण क्षेत्र में चल रही जोरदार गतिविधियों से सीमेंट कंपनियों की बिक्री में अच्छा इजाफा होने से इस क्षेत्र के शेयरों में माँग देखी गई।

सत्र के शुरू में सेंसेक्स सोमवार के 15422.05 अंक की तुलना में 15478.53 अंक पर मजबूत खुला और ऊँचे में 15521.48 तथा नीचे में 15389.62 अंक तक गिरने के बाद समाप्ति पर 43.35 अंक अर्थात 0.28 प्रतिशत बढ़कर 15465.40 अंक पर बंद हुआ।

मध्यम और लघु कंपनियों के सूचकांक में क्रमश: 45.85 तथा 76.50 अंक की बढ़त रही। एनएसई का निफ्टी 4.50 अंक अर्थात 0.10 प्रतिशत बढ़कर 4479.25 अंक पर पहुँच गया।

बीएसई के इंजीनियरिंग वर्ग का सूचकांक 43.83 अंक बढ़ा। धातु 59.37 अंक नीचे आया जबकि रियलटी 136.98 अंक ऊपर रहा।

वेबदुनिया पर पढ़ें