24 जुलाई 2025 गुरुवार को हरियाली अमावस्या रहेगी। इस दिन वृक्षारोपण करना, दीपदान करना, नांदीमुख श्राद्ध करना और व्रत रखने का विधान है परंतु यह सावन माह की अमावस्या है, इसलिए इसमें शिवजी और हनुमानजी की विशेष पूजा अर्चना होती है। यदि आप शिवजी की पूजा कर रहे हैं तो इस विधि से करेंगे और लगाएंगे ये विशेष भोग तो शिवजी प्रसन्न होकर देंगे मनचाहा वरदान।
1. शिव पूजा: हरियाली अमावस्या के दिन भगवान शिव को सफेद आंकड़े के फूल, बिल्व पत्र और भांग, धतूरा चढ़ाएं। इस दिन भगवान शिव की पूजा विशेष रूप से करना चाहिए। शिव की पूजा के बाद मन ही मन कुश आसन पर बैठकर शिवजी के मंत्रों का जप करें। यह विलक्षण सिद्धि व मनचाहे लाभ देने वाला प्रयोग है।