हम सभी जानते हैं भगवान शिव की उपासना में बिल्वपत्र का चढ़ावा बहुत ही शुभ और पुण्य देने वाला होता है। बिल्वपत्र का शिव को चढ़ावा जन्म-जन्मान्तर के पाप और दोषों का नाश करता है। किंतु शिवपुराण से साभार आज हम खोल रहे हैं कुछ ऐसे राज जिसमें आप जानेंगे कि बिल्वपत्र के साथ और भी दूसरे फूल-पौधे हैं जो कई गुना फलदायक हैं....