गुरु गोविंद सिंह (Guru Govind Singh) जी सिखों के 10वें गुरु थे। उनका जन्म बिहार के पटना जिले में हुआ था। गुरु गोविंद जी ने खालासा पंथ (Khalsa Panth) की स्थापना की थी। वे अपने जीवन में सत्य, प्रेम, एकता, मधुरता और सहनशीलता (Guru Govind Singh ji Life) के लिए पहचाने जाते हैं।