Surya Grahan 2022 : सूर्य ग्रहण कब, कैसे, क्यों, कहाँ, कितनी देर और क्या करें
सूर्य ग्रहण कितनी देर : करीब 4 घंटे तक रहेगा।
सूर्य ग्रहण कहां दिखाई देगा : दक्षिण अमेरिका का दक्षिण-पश्चिमी भाग, प्रशांत महासागर, अटलांटिक और अंटार्कटिका महासागर क्षेत्र।
क्या करें : ग्रहण के पश्चात ही भोजन-पानी ग्रहण करें। ग्रहण को खुली आंखों से न देखें। ग्रहण के दौरान अग्निकर्म, स्नान और पूजा न करें। ग्रहण के बाद स्नान, दान करें। ग्रहण के दौरान में चाकू, छुरी या तेज धार वाली वस्तुओं का प्रयोग न करें।