सूर्य ग्रहण कई प्रकार के होते हैं, जैसे खग्रास, खंडग्रास, कंकणाकृति, वलयाकार और संकरित सूर्य ग्रहण। वर्तमान में 20 अप्रैल 2023 को जो सूर्य ग्रहण रहा है वह खग्रास सूर्य ग्रहण भी था। हालांकि इस सूर्य ग्रहण को मुख्यत: संकरित सूर्य ग्रहण कहा जा रहा है। क्या आप जानते हैं कि उपरोक्त बताए गए प्रकारों का क्या अर्थ है?