'गोल्डन बॉल' की दौड़ में मैसी, रोड्रिग्यूज और म्यूलर

शनिवार, 12 जुलाई 2014 (15:43 IST)
PTI
रियो‍ डि जेनेरियो। विश्व कप फाइनलिस्ट जर्मनी के 4 और अर्जेंटीना के 3 खिलाड़ियों को विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिए जाने वाले 'गोल्डन बॉल' पुरस्कार के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

गोल्डन बॉल पुरस्कार के लिए मेजबान ब्राजील, कोलंबिया और हॉलैंड से भी प्रत्येक 1 खिलाड़ी को सूचीबद्ध किया गया है।

शीर्ष 10 खिलाड़ियों की सूची में जर्मनी के डिफेंडर मैट्स हुमेल्स, फिलिप लाम, मिडफील्डर टोनी क्रूस और टूर्नामेंट में 5 गोल दागने वाले फॉरवर्ड थामस म्यूलर हैं।

रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में जर्मनी की विपक्षी टीम अर्जेंटीना के एंजेल डी मारिया, मिडफील्डर जेविअर मासचेरानो और 4 गोल दागने वाले स्ट्राइकर लियोनल मैसी भी गोल्डन बॉल के दावेदारों में शामिल है।

इसके अलावा अभी तक टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर कोलंबिया के मिडफील्डर जेम्स रोड्रिग्यूज की भी प्रबल दावेदारी है।

अन्य 2 खिलाड़ियों में 3 गोल के साथ हॉलैंड के अर्जेन राबेन और चोटिल होने से पहले शानदार खेल दिखाने के साथ 4 गोल दागने वाले ब्राजील के नेमार को भी सूचीबद्ध किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) फाइनल मुकाबले के बाद विजेता की घोषणा करेगा। पिछले विश्व कप में उरुग्वे के स्ट्राइकर डिएगो फोरलान को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला था।

सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर को दिए जाने वाले 'गोल्डन ग्लव' पुरस्कार के लिए जर्मनी के मैन्युअल नियुअर, अर्जेंटीना के सर्जियो रोमेरो और कोस्टा रिका के केयलोर नवास को सूचीबद्ध किया गया है।

सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी के लिए फ्रांस के पोल पोग्बा और राफेइल वराने तथा हॉलैंड के मेम्फिस डिपेय के बीच मुकाबला होगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें