छठे विश्व कप की उम्मीद में छह अंगुली वाला परिवार

शुक्रवार, 20 जून 2014 (16:32 IST)
FILE
अगुआस क्लारास (ब्राजील)। ब्राजीली टीम अपने मैदान पर रिकॉर्ड छठा विश्व कप खिताब जीतने की उम्मीद लगाए है और अगर यहां 6 अंगुली वाले एक परिवार की दुआ कबूल हो जाती है तो यह 14 सदस्यीय परिवार मीडिया में सुर्खियां बन जाएगा।

अगुआसा क्लारास में रहने वाले सिल्वा परिवार के सभी सदस्यों की आनुवांशिक बीमारी ‘पोलीडैक्टीली’ के कारण 6 अंगुलियां हैं।

परिवार के 14 सदस्य 4 पीढ़ी से चली आ रही इस बीमारी को शर्म करने के बजाय इसे गर्व की बात मानते हैं और अब वे चाहते हैं कि उनका देश भी 6 विश्व कप ट्रॉफियों वाला बन जाए।

अब विश्व कप के दौरान वे ब्राजीली मीडिया और उनके कैमरों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, क्योंकि दक्षिण अमेरिकी देश भी राष्ट्रीय टीम के रिकॉर्ड 5 विश्व कप खिताबों में इजाफा करने की उम्मीद कर रहा है।

अन्ना कैरोलिना सांतोस डा सिल्वा ने कहा कि पिछले विश्व कप से हम ब्राजील को ‘हेक्साकैपियो (6 बार की चैंपियन)’ बनने की उम्मीद लगाए हैं।

उन्होंने कहा कि लेकिन ऐसा नहीं हुआ इसलिए इस साल हम सचमुच चाहते हैं कि ब्राजील अपने ही मैदान पर 6ठी बार खिताब अपने नाम कर ले। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें