अर्जेंटीना के फाइनल में पहुंचने से बढ़ा ब्राजील का दर्द
गुरुवार, 10 जुलाई 2014 (15:01 IST)
FILE
रियो डि जेनेरियो। विश्व कप फाइनल खेलने का सपना टूटने का मेजबान ब्राजील का जख्म अभी भरा नहीं था कि चिर प्रतिद्वंद्वी अर्जेंटीना ने खिताबी मुकाबले में जगह बनाकर उसे और हरा कर दिया।
महज 24 घंटे पहले जर्मनी ने उसे सेमीफाइनल में 7-1 से हराकर बाहर कर दिया था। अब ब्राजीलियों को रविवार को फाइनल में लियोनेल मेस्सी एंड कंपनी को खेलते देखना होगा। ब्राजील के कई फुटबॉलप्रेमियों ने तो सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स की हौसला-अफजाई की थी लेकिन अर्जेंटीना ने डच टीम को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया।
रियो के एक रेस्तरां में बीयर पीकर गम दूर करने की कोशिश में जुटे मार्शियो कार्नेइरो डा सिल्वा ने कहा कि अर्जेंटीना को हमारी धरती पर फाइनल खेलते देखना दुखद है, खासकर ब्राजील की सबसे शर्मनाक हार के बाद। उनके दोस्त सेसार अगस्टो ने कहा कि वे रविवार को जर्मनी के साथ होंगे।
यही नहीं, 'ओ डिया' अखबार ने अपने ऑनसाइन संस्करण में लिखा कि हमारा खराब दौर जारी है। हम तो 6ठा खिताब नहीं जीत सकेंगे लेकिन हमारा चिर प्रतिद्वंद्वी इससे एक कदम की दूरी पर पहुंच गया है और वह भी फुटबॉल के मक्का में।
खेल दैनिक 'लांस' ने ट्विटर हैशटैग का प्रयोग करके लिखा है- ‘हम सभी जर्मनी के साथ हैं’। (भाषा)