साओ पाउलो। नीदरलैंड्स के कोच लुइस वान गाल ने कहा कि उनकी टीम के कप्तान रॉबिन वान पर्सी का पेट दर्द के कारण बुधवार को फुटबॉल विश्व कप के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के खिलाफ खेलना संदिग्ध है।
FILE
वान गाल ने कप्तान के बारे में कहा कि रोबिन वान पर्सी को आंत संबंधी समस्या है और मैं कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। पर्सी ने मंगलवार सुबह अपनी टीम के खिलाड़ियों से अलग अभ्यास किया। (भाषा)