भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के करीबी सूत्रों ने बताया कि मानवजीत सहित भारतीय निशानेबाजों को कल रात दूसरे होटल में भेज दिया गया था क्योंकि उन्हें शुरुआत में जहां रूकवाया गया था वहां हड़ताल हो गई थी। विश्व कप विजेता और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता मानवजीत ने पहले दो दिन 25 शॉट के चार राउंड में पूरे 100 अंक जुटाए थे।
मानवजीत, काइनन चेनाई और पृथ्वीराज तोंडाईमान की भारतीय टीम पुरुष ट्रैप में कुल 361 के स्कोर के साथ आठवें स्थान पर रहीं। अनीशा, राही और पुष्पांजलि राणा की टीम ने 1728 अंक के साथ सातवां स्थान हासिल किया। मानवादित्य राठौड़, अभय सिंह राठौड़ और अधिराज राठौड़ जैसे जूनियर निशानेबाज भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए।