बोवी ने महिला 100 मीटर का विश्व खिताब जीता, थाम्पसन विफल

सोमवार, 7 अगस्त 2017 (16:19 IST)
लंदन। अमेरिका की टोरी बोवी ने महिला 100 मीटर विश्व खिताब अपने नाम करते हुए पिछले साल ओलंपिक में सोने के तमगे से चूकने की भरपाई करने की कोशिश की जबकि रियो में स्वर्ण पदक जीतने वाली एलेन थाम्पसन पांचवें स्थान पर रही।
 
रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता 26 साल की बोवी ने अंतिम लम्हों में आइवरी कोस्ट की मारी जोसी टा लाउ को पछाड़कर स्वर्ण पदक जीता। रेस पूरी करते ही बोवी ट्रैक पर गिर गई और शुरुआत में टा लाउ जश्न मना रही थी लेकिन स्कोर बोर्ड पर बोवी को विजेता घोषित किया गया।
 
बोवी ने 10.85 सेकेंड में रेस पूरी की जबकि टा लाउ 10.86 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रही। नीदरलैंड की डेफने शिपर्स ने 10.96 सेकेंड के साथ कांस्य पदक जीता। थाम्पसन 10.98 सेकेंड के साथ पांचवां स्थान ही हासिल कर सकी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें