सिन्हा ने किया अजहर-ज्वाला का बचाव

मंगलवार, 27 जुलाई 2010 (08:43 IST)
भारतीय बैडमिंटन संघ के महासचिव विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि संघ के अंदर के कुछ लोग स्टार खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा के पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन के साथ जुड़ाव की अटकलों को हवा दे रहे हैं।

सिन्हा ने बाई के अधिकारियों और सदस्यों से खिलाड़ियों के साथ खड़े होने और उनके खिलाफ सभी तरह के गलत प्रयासों को विफल करने की अपील की।

सिन्हा ने एक बयान में कहा कि बाई के ही कुछ व्यक्तिगत लोगों की गैरजरूरी कार्रवाई और बर्ताव से पूरे संघ का नाम खराब हो रहा है।

उन्होंने कहा कि मोहम्मद अजहरूद्दीन ने बाई अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, उन्होंने हालाँकि ऐसा नहीं किया और किसी को भी इससे समस्या नहीं होनी चाहिए।

सिन्हा ने कहा कि अगर अजहरूद्दीन को दो प्रमख खिलाड़ियों के चरित्र पर अँगुली उठाने वाले व्यक्ति का नाम पता है तो उन्हें उसका नाम बताना चाहिए और पूरे संघ पर दोष नहीं मढ़ना चाहिए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें