सचिन तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पारी को आगे बढ़ाया। सचिन का यह 200वां टेस्ट है और टेस्ट के पहले दिन चायकाल के बाद वे खेलने आए और दिन का खेल खत्म होने तक वे 38 रन बनाकर नाबाद रहे। खेल के दूसरे दिन सचिन ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया।
सचिन लंच से पहले 74 रन बनाकर देवनारायण की गेंद पर स्लिप में डरैन सैमी द्वारा कैच आउट हुए। सचिन ने अपने 74 रनों के लिए 118 गेंदों का सामना किया और 12 चौके लगाए।
टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को 182 रनों पर आउट करने के साथ पहे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए थे। कल दिन का खेल खत्म होने तक सचिन 38 और चेतेश्वर पुजारा 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
कल भारतीय सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद अपने विदाई टेस्ट में खेल रहे सचिन तेंदुलकर क्रीज़ पर आए। मैदानी अंपायर और विपक्षी टीम के खिलाड़ियों ने सचिन का अभिवादन किया। सचिन इस टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।