भारत की स्टार लाँग जम्पर अंजू बाबी जॉर्ज को गुरुवार से शुरू हुई दो दिवसीय एथलेटिक्स राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के दौरान शुक्रवार को विश्व एथलीट चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई करने का एक और मौका मिलेगा।
गुवाहाटी और पुणे में एशियाई ग्रां.प्री. के दूसरे और तीसरे चरण के दौरान ओसाका (जापान) में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही अंजू ने कहा कि यदि शुक्रवार को बारिश ने बाधा नहीं डाली तो मैं निश्चित तौर पर 6.60 मीटर की क्वालीफाई दूरी पार करने का पूरा प्रयास करूँगी।
उन्होंने कहा कि मैं गुवाहाटी और पुणे में मिली निराशा को पीछे छोड़ अपने देशवासियों की आशाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूँगी।
अंजू ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि वह यूरोपियन सर्किट का इंतजार कर रही हैं और इससे उन्हें अगस्त के अंतिम सप्ताह में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में मदद मिलेगी। यूरोपीय सर्किट में लाँग जम्प को शामिल कर लिया गया है, लेकिन मौसम के खराब रहने से अंजू के हाथ निराशा भी लग सकती है।
बुधवार को ग्रां.प्री. के तीसरे चरण में अंजू ने 6.21 मी. का औसत प्रदर्शन कर सोना हासिल किया था। इससे पहले गुवाहाटी के दूसरे चरण में उन्होंने 6.28 मी. की कूद के साथ स्वर्ण जीता था, लेकिन ये दूरियाँ क्वालीफाइंग दूरी 6.60 मी. से काफी कम है।
दोहा एशियाई खेलों के बाद प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही अंजू ने कहा कि वह शाट रनअप के कारण अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने कहा कि रंजीत माहेश्वरी भी तिहरी कूद में अपने अच्छे प्रदर्शन को दोहरा पाने में असफल रहे हैं1
अंजू का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6.83 मी. है जो उन्होंने एथेंस ओलिंपिक खेलों में हासिल किया था।