अमेरीकी ओपन : रॉडिक, वीनस दूसरे दौर में

बुधवार, 29 अगस्त 2012 (12:22 IST)
FILE
पूर्व चैंपियन एंडी रॉडिक और वीनस विलियम्स अमेरिकी ओपन टेनिस के दूसरे दौर में पहुंच गए। यहां 2003 में खिताब जीतने वाले अमेरिका के रॉडिक ने अपने हमवतन क्वालीफायर राइने विलियम्स को हराया जो विश्व रैकिंग में 289वें स्थान पर हैं।

तीस बरस के 20वीं वरीयता प्राप्त राडिक ने 6-3, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की। अब उनका सामना ऑस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टोमिच या कालरेस बेलरेक से होगा। अमेरिका की ही वीनस ने अपनी हमवतन वाइल्डकार्ड धारी बेथानी माटेक सैंड्स को 6-3, 6-1 से हराया।

लगातार 14वीं बार अमेरिकी ओपन खेल रही वीनस नौ महीने से फिटनेस समस्या के कारण टेनिस से दूर थीं। वे इस साल विम्बलडन के पहले ही दौर में हार गई थीं। अब उसका सामना जर्मनी की छठी वरीयता प्राप्त एंजेलिक केरबेर से होगा जिसने उसे ओलिंपिक में हराया था।

गत चैंपियन नोवाक जोकोविच इटली के पाओलो लोरेंजी के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। जोकोविच ने पिछले साल फाइनल में रफेल नडाल को हराया था। तीन बार की चैंपियन और ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता सेरेना विलियम्स का सामना अमेरिका की ही कोको वांडेवेगे से होगा।

विम्बलडन उपविजेता एग्निएज्का रेडवांस्का और दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी अना इवानोविच भी दूसरे दौर में पहुंच गईं। पोलैंड की दूसरी वरीयता प्राप्त रेडवांस्का और 12वीं वरीयता प्राप्त सर्बियाई इवानोविच यहां कभी चौथे दौर से आगे नहीं जा सकी हैं।

रेडवांस्का ने रूस की नीना ब्राशिकोवा को 6-1, 6-1 से हराया। अब उसका सामना स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो से होगा। इवानोविच ने उक्रेन की क्वालीफायर एलिना स्वितोलिना को 6-3, 6-2 से हराया। अब उसकी टक्कर स्वीडन की सोफिया एर्विडसन से होगी जिसने जापान की किमिको डेट क्रम को 6-4, 6-2 से शिकस्त दी।

चीन की 32वीं वरीयता प्राप्त फेंग शुआई ने रूस की एलेना वेसनीना को 7-6, 6-1 से हराया। पुरुष वर्ग में फ्रांस के पांचवीं वरीयता प्राप्त जो विलफ्राइड सोंगा ने स्लोवाकियाई क्वालीफायर कारोल बैक को 6-3, 6-1, 7-6 से मात दी।अब उनका सामना स्लोवाकिया के ही मार्टिन क्लिजान से होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें