एंड्यू फ्लिंटाफ ने मुक्केबाजी में की विजयी शुरुआत

शनिवार, 1 दिसंबर 2012 (14:57 IST)
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एंड्यू फ्लिंटाफ ने अपने मुक्केबाजी करियर की शानदार शुरुआत करते हुए शुक्रवार को रिचर्ड डाउसन को हराकर अपना पहला हैवीवेट बॉक्सिंग मैच 39-38 के नजदीकी अंतर से जीत लिया।

फ्लिंटाफ को आयरलैंड के मुक्केबाज बैरी मैकगुईगन ने प्रशिक्षण दिया था। अपने मुक्केबाजी करियर के पहले मुकाबले में फ्लिंटाफ विश्वास से भरे हुए नजर आ रहे थे।

हालांकि मुकाबले के दूसरे राउंड में डाउसन से कड़े पंच का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बाद उन्होंने जवाबी हमला करते हुए नजदीकी 39-38 के अंतर से जीत दर्ज कर ली।

34 वर्षीय फ्लिंटाफ ने 15 वर्ष के अपने क्रिकेट करियर पर विराम लगाते हुए सितंबर 2010 में संन्यास ले लिया था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें