ऑस्ट्रेलिया, चीन के खिलाफ मैचों का इंतजार

गुरुवार, 2 अप्रैल 2015 (21:20 IST)
नई दिल्ली। हाकेस बे कप हॉकी टूर्नामेंट की तैयारी में जुटी भारतीय महिला हॉकी टीम की उपकप्तान दीपिका ने आज कहा कि उन्हें 11 से 19 अप्रैल तक होने वाले टूर्नामेंट में ऊंची रैंकिंग वाली ऑस्ट्रेलिया और चीन से मुकाबले का इंतजार है।
 
दीपिका ने कहा मुझे आगामी चुनौती का बेताबी से इंतजार है। खासकर चीन और ऑस्ट्रेलिया से मैचों का। वे कठिन प्रतिद्वंद्वी है लेकिन यह रोमांचक चुनौती होगी। अपने से मजबूत टीमों के खिलाफ खेलने से अतिरिक्त प्रयासों की प्रेरणा मिलती है।’ 
 
उन्होंने कहा ‘हमारा डिफेंस मजबूत है और हम उन्हें इसमें सेंध लगाने नहीं देंगे।’ भारत के अलावा टूर्नामेंट में चीन, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, जापान, कोरिया, अमेरिका और न्यूजीलैंड खेल रहे हैं। भारत को 11 अप्रैल को पहले मैच में चीन से खेलना है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें