ओलिंपिक विवाद के बाद बैडमिंटन नियमों में बदलाव

शुक्रवार, 30 नवंबर 2012 (23:59 IST)
लंदन ओलिंपिक में जानबूझकर मैच गंवाने के विवाद के बाद विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने शुक्रवार को ओलिंपिक युगल के नियमों में बदलाव की घोषणा की, लेकिन कहा कि वह प्रशिक्षकों के खिलाफ आगे कोई कार्रवाई नहीं करेगा। नई प्रणाली 2016 में रियो ओलिंपिक में लागू होगी।

इसमें कहा गया है कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि बैडमिंटन में फिर से ऐसी खेदजनक घटनाएं नहीं होंगी। बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि भविष्य में ग्रुप चरण से अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहने वाली जोड़ियां दूसरे ड्रॉ में रखी जाएंगी।

इससे ही यह पता लगेगा कि नॉकआउट चरण में उनका सामना किससे होगा, लेकिन ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली जोड़ियों का स्थान फिक्स होगा जो नॉकआउट चरण में वरीयता प्राप्त स्थानों के समान होगा।

महासंघ ने बैंकॉक में जारी बयान में कहा, इससे कोई भी खिलाड़ी मैच गंवाने के बारे में नहीं सोच पाएगा। दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया और चीन की आठ महिला युगल खिलाड़ियों को लंदन ओलिंपिक में जानबूझकर मैच हारने के प्रयासों के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें