कुश्‍ती में अमित ने भारत को दिलाया सोना

बुधवार, 30 जुलाई 2014 (01:17 IST)
PTI
ग्लास्गो। विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित कुमार दहिया ने ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में तूफानी प्रदर्शन करते हुए नाइजीरिया के एबिकवेमिनोमो वेल्सन को कुश्ती के 57 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में 6-2 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीत लिया।

हरियाणा के सोनीपत जिले के नाहरी गांव के 20 वर्षीय अमित ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के अजहर हुसैन को 4-0 से पस्त कर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी और उन्होंने फाइनल में नाइजीरियाई पहलवान को धोकर राष्ट्रमंडल खेलों में अपना पहला स्वर्ण जीत लिया।

अमित कुमार को स्टार पहलवान सुशील कुमार के समकक्ष ही माना जाता है लेकिन वे उतनी ख्याति नहीं बटोर सके, जितनी कि सुशील ने बटोरी है। भारतीय कुश्ती के लिए अमित कुमार का स्वर्ण पदक जीतना उनके मनोबल को बढ़ाएगा। (वार्ता/वेबदुनिया)

वेबदुनिया पर पढ़ें