खिलाड़ियों के ड्राफ्ट पर 24 करोड़ रुपए खर्च

बुधवार, 23 जुलाई 2014 (21:33 IST)
FILE
मुंबई। फुटबॉल फ्रेंचाइजी टीमों ने आगामी इंडियन सुपर लीग के आज यहां समाप्त हुए दो दिवसीय खिलाड़ी ड्राफ्ट पर लगभग 24 करोड़ रुपए खर्च किए।

आईपीएल शैली के इस लीग के संयुक्त प्रमोटर आईएमजी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जैफरसन स्लैक ने कहा, फ्रेंचाइजी टीमों ने जो 24 करोड़ रुपए खर्च किए वह बहुत हैं। हमने साढ़े तीन साल पहले इसकी शुरुआत की थी और यह ड्राफ्ट पूरा किया गया। ये दो दिन ऐतिहासिक रहे।

खिलाड़ियों के दो दिवसीय ड्राफ्ट में फ्रेंचाइजी टीमों ने 84 घरेलू खिलाड़ियों को चुना। स्लैक ने कहा, यह आईएमजी का बड़ा कदम है। हमने अपने सहभागियों (रिलायंस और स्टार इंडिया) के साथ मिलकर भारतीय फुटबॉल में सुधार के लिए निवेश किया है। भारतीय टेलीविजन पर फुटबॉल के बड़े प्रशंसक हैं।

फुटबॉल जगत और फीफा भारत को सफल देखना चाहता है, इसलिए यह आईएमजी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। ड्राफ्ट में भाग लेने वाली छह फ्रेंचाइजी ने जो पैसा खर्च किया, उसका विवरण इस तरह से है-

एथलेटिको डि कोलकाता 3.91 करोड़ रुपए
दिल्ली डायनामोज 2.81 करोड़ रुपए
केरल ब्लास्टर्स 3.31 करोड़ रुपए
बेंगलुरु 3.04 करोड़ रुपए
मुंबई 3.76 करोड़ रुपए
पुणे 3.19 करोड़ रुपए।

वेबदुनिया पर पढ़ें