खेल गाँव की सॉफ्ट ओपनिंग

गुरुवार, 16 सितम्बर 2010 (21:10 IST)
FILE
सर्वधर्म प्रार्थना, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं की मौजूदगी और मंत्रोच्चार के बीच दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के खेल गाँव की गुरुवार को 'सॉफ्ट ओपनिंग' हो गई। हालाँकि खेल गाँव का औपचारिक उद्‍घाटन 23 सितम्बर को होना है।

राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी, राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ)के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइक हूपर, दिल्ली के उपराज्यपाल तेजेन्दर खन्ना, खेल गाँव के मेयर दलबीर सिंह, उपाध्यक्ष रणधीर सिंह, महासचिव ललित भनोट और आयोजन समिति के सदस्य विजय कुमार मल्होत्रा इस अवसर पर मौजूद थे।

विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू इस अवसर पर खासतौर पर उपस्थित थे। खेल गाँव की 'सॉफ्ट ओपनिंग' इसके विशाल डायनिंग हाल में हुई।

धर्मगुरूओं में रासायनी बाबा, बाबा रामदास, सफदरजंग से मौलाना नवाबुद्दी, गुरुद्वारा बंगला साहिब के प्रमुख ग्रंथी ज्ञानी हरनाम सिंह, आचार्य साधना शामिल थे। धर्मगुरूओं ने अपनी प्रार्थना में देश और इन खेलों की सफलता की कामना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि खेल गाँव में और खेलों के दौरान एथलीटों के बीच प्रेम, सौहार्द्र और भाईचारा बना रहेगा।

खेल गाँव की सॉफ्ट ओपनिंग में सर्वधर्म प्रार्थना का सुझाव खुद उपराज्यपाल ने दिया था। उपराज्यपाल खन्ना ने कहा कि मैंने जान-बूझकर सर्वधर्म प्रार्थना का सुझाव दिया क्योंकि धर्मगुरुओं से आशीर्वाद लेना और मंगलकामना हमारी सदियों की परम्परा का हिस्सा है। हमें उम्मीद है कि उनके आशीर्वाद से ये खेल सफल साबित होंगे।

उपराज्यपाल ने कहा मुझे अब पूरा विश्वास है कि उनकी शुभकामनाओं से हम शानदार खेलों का आयोजन करेंगे। मुझे यह भी उम्मीद है कि दिल्ली आने वाले 7000 एथलीट और अधिकारी यहाँ से खुशनुमा यादें लेकर वापस लौटेंगे।

उपराज्यपाल, कलमाड़ी, धर्मगुरुओं और अन्य अधिकारियों ने फिर दीप प्रज्ज्वलित कर खेल गाँव की सॉफ्ट ओपनिंग की।
इससे पहले मीडिया को पहली बार खेल गाँव के दर्शन कराने के लिए ले जाया गया। मीडियाकर्मियों को उस समय सुखद आश्चर्य हुआ जब खेल गाँव के डाइनिंग हाल में प्रवेश करते समय उनका तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया।

खेल गाँव में एथलीटों के लिए प्रशिक्षण स्थल बनाए गए हैं जिनमें प्रेक्टिस पूल,आराम करने का पूल, कुश्ती हाल, पावरलिफ्टिंग और वेटलिफ्टिंग हाल, जिम्नेजियम और फिटनेस सेंटर, आठ लेन का 400 मी. का एथलेटिक्स ट्रैक और थ्रोइंग एरिया शामिल है।

एथलेटिक्स ट्रैक के स्टेडियम में एक हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। इस स्टेडियम के एक तरफ मेट्रो स्टेशन और दूसरी तरफ भव्य अक्षरधाम मंदिर है।

खेल गाँव में ट्रांसपोर्ट माल के साथ-साथ एक मिनी मार्केट भी बनाया गया है, जिसमें बैंक, डाकघर, हेयर कटिंग सेलून मर्चेडाइचिंग शॉप और अन्य दुकानें बनाई गई हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें