जापानी कोच ताकेशी पद छोड़ेंगे

बुधवार, 30 जून 2010 (15:21 IST)
जापान की फुटबॉल टीम के कोच ताकेशी ओकाडा ने पद छोड़ने के संकेत देते हुए कहा है कि अपनी टीम को विश्व कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुँचाने का लक्ष्य हासिल नहीं होने के बावजूद उनका काम पूरा हो चुका है।

ओकाडा ने कहा कि मैं नहीं मानता कि अब कोई काम बाकी रह गया है। जापान मंगलवार को पराग्वे के खिलाफ प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में 3-5 की हार के साथ खिताब की होड़ से बाहर हो गया था।

जापान विदेशी जमीन पर हुए विश्व कप टूर्नामेंट में पहली बार नाकआउट दौर में पहुँचा था। इससे पहले वर्ष 2002 में अपनी सह-मेजबानी में हुए विश्व कप में उसने दूसरे चरण में जगह बनाई थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें