पाँचवीं वरीय जोशना चिनप्पा बेटेरिज और ब्रेटलियोंग सैन डिएगो क्लासिक स्क्वाश प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में इटली की मोएला मैनेटा से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
भारत की चिनप्पा को 3-9, 9-6, 9-3, 3-9, 4-9 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
जोशना ने इससे पूर्व पहले दौर में मेक्सिको की इमेलडा सालाजार मार्टिनेज को 9-6, 9-1, 9-3 से हराया था।