पिंकी नई राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियन

गुरुवार, 29 नवंबर 2012 (23:01 IST)
पिंकी जांगड़ा ने गुरुवार को यहां अरुणाचल प्रदेश की एन टोनीबाला चानू को हराकर सीनियर महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया।

पिंकी की टीम रेलवे भी आज यहां संपन्न राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का टीम खिताब जीतने में सफल रही। बाइस वर्षीय पिंकी ने फ्लाइवेट वर्ग के फाइनल में चानू को 14 अंक के अंतर से हराया। पिंकी का यह पहला राष्ट्रीय खिताब है।

इस बीच मिडिलवेट वर्ग में अराफुरा खेलों की रजत पदक विजेता आरएसपीबी की पूजा रानी ने कड़े मुकाबले में 2012 एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता कविता गोयत को 16-7 से हराया। फीदरवेट में रेलवे की पवित्रा और लाइट वेल्टर वेट में मीना रानी ने भी अपनी-अपनी प्रतिद्वंद्वियों को हराकर खिताब जीते।

एशियाई चैम्पियनशिप 2010 की कांस्य पदक विजेता पवित्रा ने युवा विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता पी बासुमेत्री को 20-11 से हराया, जबकि 2011 अराफुरा खेलों की रजत पदक विजेता मीना ने सुमन को 21-14 से पछाड़ा।

लाइट फ्लाइवेट वर्ग में पिछले साल की कांस्य पदक विजेता ममता ने रेबेका लालिनमावी को 15-9 से हराकर खिताब जीता। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें