पूर्व कैदियों पर फीफा की मेहरबानी

शुक्रवार, 6 जुलाई 2007 (12:45 IST)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के 89वें जन्मदिन के अवसर पर अंतरारष्ट्रीय फुटबॉल संघ (फीफा) राबेन द्वीप पर बनी जेल में रह रहे फुटबॉलप्रेमी कैदियों के संगठन को मानद सदस्यता प्रदान करेगा।

फीफा की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि उसके अध्यक्ष जोसफ सेप ब्लाटर 18 जुलाई को मंडेला के जन्मदिन पर राबेन जेल के कैदियों द्वारा बनाए गए मकाना फुटबॉल संघ को फीफा की मानद सदस्यता प्रदान करेंगे। मंडेला दक्षिण अफ्रीका के नस्लभेदी शासनकाल के दौरान 17 वर्ष तक इस जेल में बंदी रहे थे।

फीफा ने कहा कि मकाना फुटबॉल संघ के बैनर तले जेल में फुटबॉल खेलने वाले राजनीतिक बंदी नस्लभेद के खिलाफ संघर्ष का एक मजबूत प्रतीक है। हम मानद सदस्यता के जरिये बस उनके प्रयासों को मान्यता देने जा रहे हैं।

राबेन द्वीप पर आयोजित समारोह में मकाना फुटबॉल संघ को यह सम्मान दिया जाएगा। उसी दिन केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में अफ्रीकी एकादश और शेष विश्व एकादश के बीच एक फुटबॉल मैच भी खेला जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें