फेडरर की लगातार 50वीं जीत

गुरुवार, 28 जून 2007 (21:49 IST)
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने विम्बलडन के तीसरे दौर में प्रवेश करने के साथ ही घसियाले कोर्ट पर लगातार 50वीं जीत दर्ज की।

अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो के खिलाफ बुधवार का अपना वर्षाबाधित मैच आज बहाल होने पर फेडरर ने 6-2, 7-5, 6-1 से जीत हासिल की।

कल मैच रोके जाने के समय वह तीसरे सेट में 2-0 से आगे चल रहे थे। अब उनका सामना पूर्व अमेरिकी और ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन मरात साफिन से होगा।

रूसी धुरंधर साफिन ने पिछले 31 साल में विम्बलडन पुरूष एकल में खेलने वाले पहले पाकिस्तानी ऐसामुल कुरैशी को दूसरे दौर में हराया। पूर्व चोटी के खिलाड़ी 26वीं वरीयता प्राप्त साफिन ने 279वीं वरीयता वाले कुरैशी को 6-4, 6-2, 7-6 से हराया।

टेनिस के बादशाह फेडरर की नजरें ओपन युगल में ऑल इंग्लैंड क्लब पर लगातार पाँच खिताब जीतने के ब्योर्न बोर्ग के रिकार्ड पर लगी है। उन्होंने 2002 में क्रोएशिया के मारियो एंचिच के हाथों पहले दौर में हारने के बाद से यहाँ एक भी मैच नहीं गँवाया है।

साफिन के खिलाफ अब तक नौ में से सात मैच वह जीत चुके हैं, लेकिन दो साल पहले हाले में खेले गए मैच के बाद से दोनों की टक्कर नहीं हुई है। वहीं हारून रहीम (1976) के बाद विम्बलडन पुरूष एकल खेलने वाले पहले पाकिस्तानी कुरैशी का सफर दूसरे दौर में ही समाप्त हो गया।

पहले सेट में साफिन ने 4-3 की बढ़त बना ली, लेकिन उनकी खराब सर्विस की वजह से अगले गेम में दो ब्रेक प्वाइंट हासिल करने में सफल हो गए। साफिन ने तुरंत संभलते हुए यह सेट अपनी झोली में डाला।

दूसरा सेट उन्होंने 35 मिनट में जीत लिया। तीसरे सेट में एक समय कुरैशी ने 2-1 की बढ़त बना ली, लेकिन साफिन ने अपनी सर्विस भंग नहीं होने दी। कुरैशी ने ऐसे में एक और ब्रेक प्वाइंट हासिल करके स्कोर 3-3 कर लिया। निर्णायक क्षणों में साफिन ने तीन प्वाइंट हासिल करके मैच जीत लिया।

इस बीच फ्रांस के वाइल्ड कार्डधारी जो विलफ्राइड सोंगा ने भी तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। मुहम्मद अली की तरह दिखने वाले सोंगा ने अपने दमखम का प्रदर्शन करते हुए इक्वाडोर के निकोलस लापेंटी को 6-4, 6-2, 6-3 से हराया।

महिला एकल में छठी वरीयता प्राप्त और ब्रिटिश टेब्लायड अखबारों की नई ग्लैमर गर्ल अना इवानोविच ने अमेरिका की मेलिन तू को हराकर साबित कर दिया कि वह सिर्फ खूबसूरत चेहरे के कारण सुर्खियों में नहीं रहना चाहती।

वही फ्रांस की 17वीं वरीयता प्राप्त ततियाना गोलोविन को ऑस्ट्रिया की तमीरा पासजेक ने 6-2 3-6 6-1 से हराकर उलटफेर कर दिया। अब उसका सामना रूस की 12वीं वरीयता प्राप्त एलेना देमेंतीवा से होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें