फेडरर को विम्बलडन में शीर्ष वरीयता

बुधवार, 20 जून 2007 (22:08 IST)
विश्व के नम्बर एक खिलाड़ी और गत चार बार के चैम्पियन स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को 25 जून से 8 जुलाई तक होने वाली विम्बडलन टेनिस चैम्पियनशिप में शीर्ष वरीयता दी गई है, जबकि गत महिला चैम्पियन फ्रांस की एमिली मोरेस्मो को चौथी वरीयता मिली है।

फेडरर 2003, 2004, 2005 और 2006 में यह खिताब जीत चुके है और यदि वह इस बार भी यह खिताब जीते लेते है तो वह स्वीडन के महान खिलाड़ी ब्योर्न बोर्ग के 1976 से लेकर 1980 तक लगातार पाँच बार विम्बलडन खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

फेडरर हाल में प्रेंच ओपन के फाइनल में स्पेन के राफेल नडाल से पराजित हो गए थे और इसके साथ उनका एक समय चारों ग्रैंड स्लेम खिताब अपने नाम रखने का सपना टूट गया था।

विश्व के दूसरे नम्बर के खिलाड़ी और फ्रैंच ओपन की खिताबी हैट्रिक बना चुके स्पेन के राफेल नडाल को प्रतियोगिता की आज जारी सीडिंग में दूसरी वरीयता दी गई है।

विश्व की नम्बर एक महिला खिलाड़ी और फ्रैंच ओपन चैम्पियन बेल्जियम की जस्टिन हेनिन को शीर्ष वरीयता मिली है।

पूर्व चैम्पियन रुस की मारिया शारापोवा को प्रतियोगिता में दूसरी वरीयता मिली है जबकि गत वर्ष खिताब जीतने वाली मोरेस्मो को चौथी वरीयता मिली है।

फ्रैंच ओपन की सेमीफाइनलिस्ट सर्बिया की येलेना यांकोविच को तीसरी, फ्रैंच ओपन की उपविजेता सर्बिया की अना इवानोविच को पाँचवी और ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स को सातवीं वरीयता मिली है।

पुरुष वर्ग में खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे ग्रास कोर्ट के महारथी अमेरिका के एंडी रोडिक को तीसरी वरीयता दी गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें