बिना अंडरवियर, ब्रा के टेनिस खेलती हैं महिला खिलाड़ी

FILE
पूर्व विंबल्डन चैंपियन पैट कैश के दावे से खेल जगत में हलचल मच गई है। पैट कैश का दावा है ‍कि महिला टेनिस खिलाड़ियों को ऑल-व्हाइट ड्रेस कोड नीति के तहत ब्रा पहने बिना इस ग्रैंड स्लैम में खेलने के लिए मजबूर किया जाता है। विंबल्डन में ड्रेस कोड को लेकर विवाद कोई नया नहीं है, इससे पहले भी ऑल-व्हाइट ड्रेस कोड को लेकर विवाद हो चुके हैं।

पैट ने इस नियम को बेतुका करार देते हुए एक इंटरव्यू में बताया कि कुछ महिला खिलाड़ियों को मैच से ठीक पहले ब्रा और टॉप बदलने के निर्देश दिए गए, क्‍योंकि उनके अंडरगारमेंट्स थोड़े रंगीन नजर आ रहे थे। कुछ लड़कियों के पास सही स्‍पोर्ट्स ब्रा नहीं रहे होंगे और इस वजह से उन्‍हें बिना ब्रा के खेलना पड़ा। यह बेतुका नियम है।

पैट के मुताबिक 'एक खिलाड़ी को रेफरी के ऑफिस में केवल इसलिए बुलाया गया, क्‍योंकि उसने ब्लू कलर की अंडरवियर पहन रखी थी। खेलते वक्त पसीना आने से उसके अंडरवियर का कलर झलकने लगा, तो उसे बुलाकर रंगीन अंडरवियर नहीं पहनने की हिदायत दी गई। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें