ब्राजील के युवा सितारे ने माँगी माफी

शुक्रवार, 17 सितम्बर 2010 (17:14 IST)
कुछ ही महीनों के भीतर लोकप्रियता की बुलंदी पर पहुँचने में सफल रहे ब्राजील के युवा फुटबॉल सितारे नेमार ने क्लब मैच में मैदान पर अपने खराब व्यवहार के लिए माफी माँगी है।

नेमार ने हाल के दिनों में अपने खराब व्यवहार के लिए माफी माँगते हुए कहा कि मैंने जो गलती की है, उसके लिए कोई क्षमादान नहीं हो सकता है। जब मैंने घर जाकर टेलीविजन पर वह दृश्य देखा तो मुझे एहसास हुआ कि मैंने कितनी बड़ी गलती की है।

महज 18 साल की उम्र में गत महीने ब्राजील के लिए पहला मैच खेलने वाले नेमार ने रूँधे हुए गले से कहा कि मैंने इस तरह के बर्ताव से अपने माँ-बाप को भी अचंभे में डाल दिया। मैं इसके लिए शर्मिंदा हूँ। साथ ही मैं अपने क्लब सांतोस के कप्तान एडू ड्रासेना और कोच डोरिवाल जूनियर से भी माफी माँगता हूँ।

ब्राजील के प्रमुख क्लबों में शुमार किए जाने वाले सांतोस के लिए खेलने वाले नेमार बुधवार को एटलेटिको गोएनिएंसे के खिलाफ मैच के दौरान कप्तान एडू ड्रासेना और कोच डोरिवाल जूनियर से मैदान पर ही उलझ पड़े थे। वह इस बात से नाराज थे कि पेनल्टी किक लेने का मौका उन्हें क्यों नहीं दिया गया।

इसके तीन दिन पहले भी वह सिएरा के खिलाफ मैच के दौरान विपक्षी टीम के एक डिफेंडर से बुरी तरह उलझ गए थे। दोनों खिलाड़ी इस कदर आवेश में आ गए थे कि उन्हें अलग-थलग करने के लिए मैदान के नजदीक मौजूद पुलिसकर्मियों को दखल देना पड़ा।

दरअसल फुटबॉल विशेषज्ञ उनके भीतर ब्राजील का अगला सुपरस्टार बनने की संभावनाएँ देख रहे हैं। ऐसे में इस तरह की अनुशासनहीन गतिविधियों ने नेमार की छवि को बहुत ही नुकसान पहुँचाया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें