ब्राजील क्वार्टर फाइनल में

गुरुवार, 5 जुलाई 2007 (18:14 IST)
विवादास्पद पेनल्टी कॉर्नर पर रोबिन्हो के गोल की मदद से ब्राजील ने इक्वाडोर को 1-0 से हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

पहला हॉफ गोलरहित रहने के बाद 56वें मिनिट में इक्वाडोर के जियोवान्नी एस्पिनोजा को चेतावनी मिली, जिसने रोबिन्हो को बाधा पहुँचाई थी।

इक्वाडोर के खिलाड़ियों के विरोध के बावजूद मिले इस पेनल्टी को रीयाल मैड्रिड के स्ट्राइकर रोबिन्हो ने गोल में बदला। दक्षिण अमेरिकी चैम्पियनशिप में यह उनका चौथा गोल है, वह सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी भी हैं।

ब्राजील ग्रुप 'बी' में दूसरे स्थान पर रहा। अब क्वार्टर फाइनल में उसका सामना चिली से होगा। ब्राजील की जीत के बाद कोलंबिया और अमेरिका टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जिन्होंने एक भी मैच नहीं जीता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें