ब्राजील फुटबॉल के फिर से कोच बने स्कोलारी

गुरुवार, 29 नवंबर 2012 (22:59 IST)
FILE
ब्राजील ने गुरुवार को आधिकारिक तौर पर घरेलू सरजमीं पर होने वाले 2014 फुटबॉल विश्वकप के फाइनल्स तक लुइस फेलिप स्कोलारी को कोच बनाने की घोषणा की।

स्कोलारी को मानो मेनेजेस की जगह कोच बनाया गया है जिन्हें पिछले हफ्ते बख्रास्त कर दिया गया था।

ब्राजील फुटबॉल परिसंघ ने 2002 विश्व कप विजेता टीम के कोच रहे स्कोलारी को दूसरा मौका दिया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें