ब्रिटेन के एथलेटिक्स निदेशक की छुट्टी

मंगलवार, 2 सितम्बर 2008 (14:08 IST)
बीजिंग ओलिम्पिक खेलों की ट्रैक एंड फील्ड स्पर्द्धा में महज चार पदक जीतने वाले ब्रिटेन के एथलेटिक्स निदेशक डेव कोलिन्स को करार समाप्त होने से छह माह पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

ब्रिटिश एथलेटिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निल्स डे वोस ने एक बयान में कहा कि मैं पिछले चार वर्षों के दौरान खेलों के प्रति योगदान के लिए कोलिन्स का शुक्रिया अदा करता हूँ। हालाँकि अब हमें अपने प्रदर्शन में और सुधार के साथ-साथ 2012 में अपने देश में होने वाले ओलिम्पिक खेलों में अपने एथलीटों की सफलता की सर्वोत्तम संभावनाएँ देने की जरुरत है।

गौरतलब है कि ब्रिटेन ने बीजिंग ओलिम्पिक की ट्रैक एंड फील्ड स्पर्द्धा में पाँच पदक जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन क्रिस्टिन ओरुगु ही 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल करके सबसे कामयाब एथलीट बन सके।

चार वर्ष पहले इस टीम ने एथेंस ओलिम्पिक में तीन स्वर्ण पदक जीता था। बीजिंग ओलिम्पिक में ब्रिटेन के एथलीटों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ही कोलिन्स पर तलवार लटकने लगी थी। निदेशक की कुर्सी से हटाए जाने के बाद उन्होंने कहा कि वह तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें