भारत की महिला टेनिस टीम ने ओमान को हराया

शनिवार, 20 सितम्बर 2014 (13:54 IST)
इंचियोन। भारत की महिला टेनिस टीम ने एशियाई खेलों में जीत के साथ शुरुआत करते हुए शुक्रवार को यहां पहले दौर में ओमान को 3-0 से हराया। प्रार्थना गुलाबराव थोंबारे और अंकिता रैना ने अपने-अपने एकल मुकाबले जीतकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई जिसके बाद नताशा पाल्हा और रिषिका सुनकारा की युगल जोड़ी को युगल मैच में वॉकओवर मिला।

भारत के लिए मुकाबले की शुरुआत प्रार्थना ने की जिन्होंने 52 मिनट में सारा अब्दुलमजीद राशि बालूशी को 6-0, 6-1 से हराकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। अंकिता को हालांकि फातमा तालिब सुलेमान अल नभानी को हराने में कड़ा संघर्ष करना पड़ा। भारतीय खिलाड़ी ने लगभग दो घंटे में 6-4, 2-6, 6-3 से जीत दर्ज की। भारत के अजेय बढ़त बनाने के कारण युगल मुकाबला महज औपचारिकता था और विरोधी टीम इसमें भारत को वॉकओवर दे दिया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें