महिन्द्रा की जीत में चिडी का विजयी गोल

गुरुवार, 4 सितम्बर 2008 (23:17 IST)
नाइजीरियाई स्ट्राइकर चिडी इडेह के आखिरी मिनट में किए गए चमत्कारिक गोल के दम पर महिंद्रा युनाइटेड ने जेसीटी फगवाड़ा को 2-1से हराकर 121वें ओशियांस डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

इडेह कई बार गोल करने के करीब पहुँचे लेकिन उन्हें सफलता आखिरी सीटी बजने से ठीक पहले मिली। अंबेडकर स्टेडियम में फ्लडलाइट में खेले गए इस सेमीफाइनल मैच में 72वें मिनट तक 1-0 की बढ़त बनाने वाली जेसीटी की टीम इसे बरकरार नहीं रख सकी।

हाफटाइम से ठीक पहले जेसीटी के लिए बलवंतसिंह ने गोल किया। महिंद्रा के गोलकीपर शुभाशीष रायचौधरी ने एडुआर्डो एस्कोबार की फ्रीकिक को बचा लिया, लेकिन बलवंतसिंह की बेहतरीन बाइसिकल किक को वह गोल में तब्दील होने से नहीं रोक सके।

वेबदुनिया पर पढ़ें