मिस्र ने भारत को बराबरी पर रोका

रविवार, 5 अप्रैल 2009 (22:39 IST)
भारत ने सुल्तान अजलन शाह हॉकी टूर्नामेंट में रविवार को यहाँ निराशाजनक शुरुआत की, जब अंतिम समय में गोल खाने के कारण उसे अपने पहले मैच में कमजोर मानी जाने वाली मिस्र की टीम के खिलाफ 2-2 के स्कोर के साथ ड्रॉ से संतोष करना पड़ा।

पिछले साल के उपविजेता भारत के लिए संदीपसिंह (14वें मिनट) और शिवेंद्रसिंह (50वें मिनट) ने गोल दागे, जबकि मिस्र की ओर से मोहम्मद हसन (आठवें मिनट) और अम्र अल सईद (70वें मिनट) ने गोल किया।

सईद ने अंतिम समय से मात्र 40 सेकंड पहले गोल दागा। नतीजे से निराश भारतीय कोच हरेंद्रसिंह ने कहा कि टीम के खराब प्रदर्शन के बारे में बोलने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं।

कोच हरेंद्र ने मैच के बाद कहा कि इस तरह के प्रदर्शन से आप मैच जीतने की उम्मीद नहीं कर सकते। अभी मेरे पास कोई जवाब नहीं है, लेकिन होटल लौटने के बाद हम प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे।

भारी बारिश के कारण गीले टर्फ पर खेले गए मैच में हसन ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर मिस्र को आठवें मिनट में ही बढ़त दिला दी।

वेबदुनिया पर पढ़ें