मेलबोर्न। युकी भांबरी ऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वालीफायर के पहले दौर में ही बुधवार को यहां 28वें वरीय इटली के पोटिटो स्टारेच के हाथों शिकस्त के साथ बाहर हो गए।
इक्कीस वर्षीय युकी ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी की लेकिन इसके बावजूद उन्हें दुनिया के 153वें नंबर के खिलाड़ी के हाथों 1 घंटे और 45 मिनट में 3-6, 6-1, 2-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
दूसरा सेट जीतकर स्कोर बराबर करने के बाद युकी तीसरे और निर्णायक सेट में मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे। उन्हें 4 ब्रेक प्वॉइंट मिले जिसमें से 3 खराब चले गए जबकि इस दौरान उन्होंने 3 बार अपनी सर्विस भी गंवाई।
वर्ष 2007 में शीर्ष 30 में शामिल स्टारेच ने 85 जबकि युकी ने 79 अंक जीते। इटली के खिलाड़ी ने 26 जबकि युकी ने 23 विनर लगाए।
इस हार के बावजूद युकी ऑस्ट्रेलियाई ओपन के साथ ग्रैंडस्लैम में पदार्पण करने को तैयार हैं, जहां वे न्यूजीलैंड के अपने जोड़ीदार माइकल वीनस के साथ युगल वर्ग के मुख्य ड्रॉ में उतरेंगे। (भाषा)