रिषिका सुनकारा की सुनहरी उपलब्धि

सोमवार, 20 जून 2011 (20:21 IST)
रिषिका सुनकारा सोमवार को यहां 10 हजार डॉलर इनामी आईटीएफ फ्यूचर्स टेनिस टूर्नामेंट के एकल वर्ग में जीत दर्ज करने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी रही। जैनाब अली और श्वेता राणा को हालांकि शिकस्त का सामना करना पड़ा।

रिषिका ने पहले दौर में तुर्कमेनिस्तान की अनास्तासिया प्रेनको को 6-3, 6-3 से हराया। वह नोवा पटेल के साथ मिलकर युगल के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंचने में सफल रही। रिषिका और नोवा ने युगल वर्ग के पहले दौर में वानिया डंगवाल और स्मृति जून की वाइल्ड कार्ड धारक जोड़ी को 6-2, 6-1 से हराया।

एकल वर्ग में जैनाब को पांचवीं वरीय इटली की सी सिमोन ने 6-3, 6-3 से हराया। वह रतनिका बत्रा के साथ मिलकर युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही। इस जोड़ी ने श्वेता राणा और प्रार्थना जी थोम्बारे की हमवतन जोड़ी को 6-3, 7-5 से हराया।

श्वेता को एकल वर्ग में भी पोलैंड की नालबोस्र्का जोआना के हाथों 4-6, 1-6 की शिकस्त झेलनी पड़ी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें