ललित बाबू और तिवियाकोव को खिताब

शनिवार, 1 दिसंबर 2012 (22:45 IST)
ग्रैंडमास्टर एमआर ललित बाबू और सर्जेई तिवियाकोव अंतिम दौर में जीत के साथ 9.5 अंक के साथ शनिवार को यहां राष्ट्रमंडल शतरंज चैम्पियनशिप में संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे।

तिवियाकोव को 150000 रुपए की इनामी राशि के अलावा राष्ट्रमंडल अंतरराष्ट्रीय ओपन खिताब भी मिला। ललित बाबू को राष्ट्रमंडल चैम्पियन 2012 का खिताब और 125000 रुपए की इनामी राशि मिली।

तिवियाकोव ने अंतिम दौर में एसएल नारायणन जबकि ललित बाबू ने पी. कार्तिकेयन को हराया। दोनों के बराबर 9.5 अंक रहे, लेकिन तिवियाकोव ने टाईब्रेक में ललित बाबू को पछाड़ दिया।

ग्रैंडमास्टर एम. श्यामसुंदर को राष्ट्रमंडल रजत पदक जबकि एसपी सेतुरमन को कांस्य पदक मिला। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें