भारतीय मूल के फिजी के विजयसिंह ने आठ अंडर 63 के शानदार स्कोर के साथ अमेरिकी पीजीए ड्यूश बैंक गोल्फ चैम्पियनशिप जीत ली।
विजयसिंह की दो हफ्ते में यह दूसरी खिताबी जीत है। उन्होंने चार दौर के बाद रिकॉर्ड 22 अंडर 262 के स्कोर के साथ जीत दर्ज की। कनाडा के माइक वियर दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 17 अंडर 267 का स्कोर बनाया।
दक्षिण अफ्रीका के अर्नी एल्स अंतिम दौर में 70 का स्कोर बनाया। वह 270 का कुल स्कोर बनाकर कोलंबिया के कैमिलो विलेगास के साथ तीसरे स्थान पर रहे।