विम्बलडन के अधिकारियों को आशा है कि बारिश से प्रभावित यह प्रतिष्ठित ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार को समाप्त हो जाएगा।
शुरुआत नौ में से आठ दिन बारिश के कारण बुरी तरह प्रभावित रहे और आयोजकों को छूटे हुए मैचों के आयोजन के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
लंदन और ग्लासको में आतंकवादी हमलों से सुरक्षा की समस्या भी पैदा हुई जिससे दर्शकों की संख्या में कमी आई।
टूर्नामेंट के रेफरी एंड्रयू जैरेट ने कहा कि ऑल इंग्लैंड क्लब रविवार को समापन के प्रति आश्वस्त है, लेकिन टूर्नामेंट के तीसरे सप्ताह तक खिंचने की संभावना से भी इन्कार नहीं किया जा सकता।
जैरेट ने बीबीसी से कहा कि अब हम उस स्थिति में है जब हम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समापन चाहेंगे। अभी जैसी स्थिति है उससे हम रविवार को समापन कर सकते है और यही हमारी योजना भी है, लेकिन यह बदल भी सकती है।